Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भेजें अपने मित्रों को यह शुभकामनाएं संदेश

सूर्य जब जब अपनी राशि बदलते हैं तब तब संक्रांति मनाई जाती है। सूर्य हर माह में अपना राशि परिवर्तन करते हैं। इस तरह साल में कुल 12 संक्रांति मनाई जाती है।

लेकिन सभी संक्रांतियों में मकर संक्रांति के दिन का खास महत्व होता है। मकर संक्रांति हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। बच्चों का गाना गाना, विभिन्न मेलों की स्थापना, पतंगबाजी, विस्तृत अलाव और दावतों के साथ जुड़ा हुआ होता है। आध्यात्मिक त्योहार होने के नाते, कई लोग इस शुभ दिन पर अपने पापों को धोने के लिए पानी में एक पवित्र डुबकी लगाते हैं।

उन्हें अच्छे-अच्छे मैसेज और कोट्स भेजें

इसके अलावा, लोग प्रयाग में ‘माघ मेला’ जैसे पवित्र मेले में भाग लेते हैं, जिसे मिनी ‘कुंभ मेला’ और ‘गंगासागर मेला’ के रूप में भी जाना जाता है। इस खास मकर संक्राति के मौके के आप अपनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दें और उन्हें अच्छे-अच्छे मैसेज और कोट्स भेजें।

मैसेज भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं

आज देश भर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। त्योहार हमारे जीवन में खुशियां की सौगात लेकर आते हैं। ऐसे में आपकी कोशिश होनी चाहिए कि इस दिन आप पुराने गिले-शिकवे दूर करके नए सिरे से जीवन को शुरू करें। जो दोस्त आपसे दूर रह रहे हैं, उन्हें आप प्यार भरे मैसेज भेजकर स्पेशल फील करा सकते हैं। मकर संक्राति पर अपने दोस्तों को इन मैसेजेज व इमेज को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।


तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग..
हैप्पी मकर संक्रान्ति


मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
ये त्योहार


मकर संक्रांति के दिन आपके जीवन में
अंधेरा छंट जाए और ज्ञान और प्रकाश से

आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..
“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!!!”

पतंगों का नशा,
मांझे की धार,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेकरार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट