Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Shivraj Singh Chouhan के जन्मदिन पर 23,360 पौधे लगाएंगी उनकी बहनें, यकीन नहीं तो आप खुद ही देख लीजिए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच मार्च को अपना जन्मदिन मनाएंगे। शिवराज के जन्मदिन को खास बनाने के लिए सरकार की तरफ से तैयारियां की गई हैं। इस दिन ‘लाडली बहना योजना’ की महिला लाभार्थी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन और योजना के शुभारंभ के अवसर पर 23,360 पौधे लगाएंगी। मुख्यमंत्री ‘लाडली बहना योजना’ के तहत महिलाओं को कुछ शर्तों के अधीन सहायता के रूप में प्रति माह 1,000 रुपये दिए जाएंगे। इसको लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 1 मार्च को पेश किए गए राज्य के बजट में इस योजना के लिए 8,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे।

23,360 पौधे ही क्यों ?

राज्य के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 23,360 पौधे सीएम शिवराज के जन्म के बाद से उनके जीवन के दिनों की संख्या को दर्शाते हैं। यह पौधे 5 मार्च को सुबह 8 बजे से 413 नगरीय शिव वाटिका में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधरोपण पर्यावरण के लिए पूरी तरह से समर्पित मुख्यमंत्री चौहान के लिए यह सबसे बड़ी सौगात है। बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दिन की शुरुआत एक पौधा लगाकर शुरू करते हैं। सीएम शिवराज अब तक 2,200 पौधे लगा चुके हैं।

10 जून को आ सकती है योजना की पहली किस्त

‘सीएम लाडली बहना’ योजना को लेकर एक गेम चेंजर के तौर पर देखा जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन यानी 5 मार्च से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। अनुमान है कि करीब एक करोड़ पात्र महिलाओं को 10 जून को इस योजना की पहली किस्त मिल जाएगी। वहीं, नवम्बर में मतदान केंद्र तक जाने से पहले इन महिलाओं के खाते में पांच-पांच हजार रुपये आ चुके होंगे। यह महिला मतदाता को मानसिक रूप से भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट