Mradhubhashi
Search
Close this search box.

12वीं में 75 फीसदी तक अंक लाने वाले छात्रों को 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री राशि के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा मेंं जो स्टूडेंट 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाए है उन्हें मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लैपटॉप के लिए 25 हजार की राशि प्रदाय की जाती है। योजना में विद्यार्थियों के अकाउंट में राशि जमा करने के साथ-साथ एक प्रशस्ती पत्र भी प्रदान किया जाता है। उक्त योजना में पूरे प्रदेश के 91 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों की पात्रता सामने आई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भोपाल के लाल परैड ग्राउंउ पर भव्य कार्यक्रम में इन विद्यार्थयों को राशि के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे। करीब दो साल बाद आयोजित हो रहे इस समारोह को लेकर पूरा शिक्षा विभाग व्यवस्थाओं में जुटा हुआ हैं।

सूत्रों की माने तो इंदौर में 6434 पात्र विद्यार्थी है जिन्हें लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए मिलना है, लेकिन बैंक खाता एक का भी अपडेट नहीं हैं। डीईओ ने इस संबंध में प्राचार्य सहित नोडल अधिकारी प्राचार्य अरुण मित्तल, सुषमा वैश्य व सुनीता शर्मा को भोपाल से आए आदेशानुसार निर्देशित किया है कि जिले की केंद्रवार लैपटॉप वितरण की जानकारी खाता नंबर सहित प्रतिदिन भेजी जाए।

26 तक खाता अपडेट संबंधी जानकारी चाही

इंदौर जिला पूरे प्रदेश के 52 जिलों में पहले स्थान पर आया है। मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत माशिमं द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में सरकारी-निजी स्कूलों के 75 फीसदी या अधिक अंक से पास विद्यार्थियों को इस बार भी लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए मिलेंगे। इसी के तहत इनके बैंक खातों की जानकारी अपडेट हो जाना थी, लेकिन 6434 विद्यार्थियों में से कए भी विद्यार्थी का बैंक खाता अपडेट नहीं है। अब मजबूरी में ताबड़तोड़ 26 सितंबर तक शिक्षा पोर्टल पर खाता अपडेट संबंधी जानकारी मांगी गई हैं।
सबसे ज्यादा मेधावी विद्यार्थी इंदौर जिले से
पूरे मप्र में सबसे ज्यादा मेधावी विद्यार्थी इंदौर जिले से ही शामिल होंगे। इसका श्रेय विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राचार्य व शिक्षकों को भी जाता हैं। यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। खाते अपडेट करने का कार्य प्रगति पर है।
नरेंद्र जैन, एडीपीसी

इंदौर संभाग के 7 जिले एक तरफ और इंदौर एक तरफ

जिले विद्यार्थी
इंदौर 6434
धार 1996
खरगोन 1807
खंडवा 1210
बुरहानपुर 515
बडवानी 372
अलीराजपुर 285
झाबुआ 223
(इंदौर छोड़कर कुल 6408, इंदौर सहित कुल 12842)

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट