Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP में 25 और 26 अगस्त को 30 लाख लोगों का होगा वैक्सीनेशन

इंदौर। भोपाल। मप्र में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान 25 और 26 अगस्त को चलाया जाएगा। 25 अगस्त को पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई जाएगी जबकि 26 अगस्त का दिन सिर्फ दूसरी डोज लगवाने के लिए आरक्षित है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता के सहयोग और शासन के प्रयासों से प्रदेश में कोरोना नियंत्रित है। उन्‍होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोरोना की डोज लगवाकर कोरोना को हराएंं व प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में अपना सहयोग करे। मुख्यमंत्री ने जन-प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों से मुखातिब होकर विस्तृत निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मिलकर इस महाअभियान को कामयाब बनाएं।

प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के प्रशासनिक, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों सहित सभी छात्रों को विभिन्न माध्यमों से टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। शैक्षणिक संस्थानों में इसके लिए 25 से 26 अगस्त तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

शहर में लक्ष्य के अनुरुप लोगों को पहली डोज लग चुकी है

बात इंदौर की करें तो यहां शहर में लक्ष्य के अनुरुप लोगों को पहली डोज लग चुकी है और अब ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण रफ्तार देने की कवायद की जा रही है। इंदौर जिले में कुल 28 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जाना है लेकिन अभी भी एक लाख 46 हजार 277 लोगों को पहली डोज लगना बाकी है। इन्हें डोज लगते ही प्रदेश में इंदौर जिले को शत-प्रतिशत टीकाकरण का खिताब मिल जाएगा। इसके अलावा अभी तक इंदौर जिले में सात लाख 54 लोगों को को टीके की दूसरी डोज लग गई है जो कि कुल टीकाकरण का 28 प्रतिशत है।

इस तरह चलेगा अभियान

-25 अगस्त को 20 लाख लोगों को पहला और दूसरा डोज लगेगा।
-26 अगस्त को 10 लाख लोगों को दूसरा डोज प्राथमिकता से लगेगा।
-5 करोड़ 48 लाख 90 हजार लोगों में से 3 करोड़ 32 लाख को प्रथम डोज लगा है।
-64 लाख 90 हजार आबादी को द्वितीय डोज लग चुका है।
-250 केंद्र होंगे इंदौर जिले में। टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से दो लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इंदौर में दो लाख 35 हजार को दूसरा टीका नहीं लगा

इंदौर जिले में दो लाख 35 हजार लोग ऐसे हैं जिन्हें टीके की पहली डोज तो लग चुकी है लेकिन अभी तक उन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे लोगों को मैसेज व मोबाइल पर फोन करके टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ऐसे लोगों को खोजेगी जिन्हें अभी तक दूसरा डोज नहीं लगा। इस तरह यह प्रयास किया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जा सके।

इंदौर जिले में वैक्सीनेशन

कुल टीके: 28 लाख 7 हजार 559
पहली डोज: 26 लाख 61 हजार 282 (95 प्रतिशत)
दूसरी डोज: 7 लाख 54 हजार (28 प्रतिशत)

गांव व वार्ड का सर्वे होगा

जिला नोडल टीकाकरण अधिकारी डा. तरुण गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में गांव व वार्ड का सर्वे कर ऐसे इलाकों की सूची तैयार की जाएगी, जहां पर टीकाकरण कम हुआ है। ऐसे इलाकों भी चिन्हित करेगे जहां पर दूसरी डोज लगाने वाले ज्यादा संख्या में लोग बाकी है। इन इलाकों में विशेष तौर पर टीकाकरण केंद्र बना टीके लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट