Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Omkareshwar Dam: ओंकारेश्वर बांध पर बनेगा 600 मेगा वाट का सोलर प्लांट

भोपाल। आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने को लेकर नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने एक नई पहल की है जिसके बारे में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए हमारा विभाग तत्परता से तैयार है।मध्यप्रदेश के लिए नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ओंकारेश्वर बांध पर पानी की सतह पर 600 मेगा वाट का सोलर प्लांट डालने जा रहा है जो की करीब 300 करोड़ की लागत से तैयार होगा।

ओंकारेश्वर बांध पर सोलर प्लांट को लेकर नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि मई से जून के बीच यह सोलर प्लांट शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही नीमच शाजापुर छतरपुर,आगर, मुरैना समेत कई जिलों में सोलर प्लांट डालने की तैयारी कर ली गई है। हरदीप सिंह डंग ने कहा की सौर ऊर्जा के मामले में मध्यप्रदेश में एक नई क्रांति आने वाली है इस सोलर पंप के माध्यम से किसानों को लगातार 12 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी। जिससे सरकार और किसान दोनों की बचत होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट