Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Omicron: सबसे पहले अलर्ट करने वाली डॉक्टर ने बताया, कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन

Omicron: दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में खौफ का माहौल बना दिया है। रुखसत हो रहे कोरोना के नए वेरिएंट से एक बार फिर एक बार फिर दहशत फैलने लगी है। ओमिक्रॉन की जानकारी सबसे पहले देने वाली दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने इससे पीडित मरीजों का हाल बयां किया।

मरीजों में दिखे हल्के लक्षण

डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने बताया कि ओमिक्रॉन के दर्जनों मरीजों में केवल हल्के लक्षण दिखाई दिए थे और अस्पताल में भर्ती किए बगैर वह पूरी तरह से ठीक हो गए थे। साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएत्जी ने एएफपी को बताया कि पिछले 10 दिनों में उन्होंने लगभग 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखा है। उनमें अलग तरह के लक्षण दिखे थे और युवा मरीजों के लिए यह असामान्य था।

पीड़ित ज्यादातर रोगियों की उम्र 40 साल से कम

एंजेलिक कोएत्जी के मुताबिक ओमिक्रॉन से पीड़ित ज्यादातर रोगियों की उम्र 40 साल से कम थी उनमें से कुछ को वैक्सीन लग चुकी थी। इन मरीजों में हल्का मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी जैसे लक्षण दिखाई दिए थे। उन्होंने 18 नवबंर को स्वास्थ्य अधिकारियों को 30 रोगियों में से 7 के संदिग्ध पाए जाने की सूचना स्वास्थ्य अधिकारियों को दी। उस वक्त इन रोगियों के लक्षण डेल्टा से मेल नहीं खा रहे थे। उस वक्त दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने इसकी पहचान कर ली थी और तब इसको B.1.1.529 के नाम से जाना जाता था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट