Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पहली बार देखें, अंदर से ऐसी दिखती है Ola Electric Car

Ola Electric ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का नया वीडियो टीजर जारी कर दिया है। 19 सेकेंड के इस टीजर में कंपनी ने पहली अपनी इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर दिखाया। टीजर में कार के टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को दिखाया गया है। जिसमें ओला का लोगो नजर आ रहा है। स्टीयरिंग पर बैकलिट टच कंट्रोल और टॉगल स्विच भी दिखाई दे रहे हैं। स्टीयरिंग के पीछे एक फ्री-स्टैंडिंग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है। जिसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर लगा है। बता दें कि कंपनी इस कार को अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर सकती है। वहीं, अगले साल ही इसे लॉन्च किया जाएगा।

फ्लोटिंगटचस्क्रीन कंट्रोल भी दिख रहा

कार में एक फ्लोटिंग लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन कंट्रोल भी दिख रहा है। डैशबोर्ड पर कोई स्विचगियर नहीं है। माना जा रहा है कि टचस्क्रीन का उपयोग करके सभी सभी कंट्रोल्स को ऑपरेट किया जाएगा। स्क्रीन का साइज क्या होगा, अभी इस बात को नहीं कहा जा सकता है। माना जा रहा है कि इसमे 10-इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह सॉफ्टवेयर मिलेगा, जिसमें कंपनी अपडेट देती रहेगी।

ORVM की जगह कैमरे मिलेंगे

इस टीजर में कंपनी ने एक्सटीरियर को भी दिखाया है। ओला ईवी एक विंडस्क्रीन के साथ आएगी। इसका आकार गोल है और निचले फ्रंट बंपर पर एयर इंटेक्स लगा है। इसमें नया हेडलैंप सिग्नेचर है। ORVM की जगह कैमरे लगे हैं। कंपनी EV को क्रॉसओवर और सेडान जैसे मॉडल सहित कई बॉडी स्टाइल में पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक कार में 70-80kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। जिसकी सिंगल चार्ज पर करीब 500Km से अधिक की रेंज होगी।

मात्र 4 सेकेंड में 100 की रफ्तार

सीईओ भाविश अग्रवाल ने जब पहली बार इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बता बताया था तब उन्होंने कहा था कि हम एक ऐसी कार ला रहे हैं जो नए भारत को परिभाषित करती है। एक ऐसा भारत जो निडर है और अपनी किस्मत खुद लिखने में विश्वास रखता है। हमारी कार भारत की सबसे तेज कारों में से एक होने जा रही है। यह 0 से 100 पर 4 सेकेंड तक पहुंच सकती है, इसकी रेंज एक बार फुल चार्च करने पर 500 किलोमीटर होगी। यह भारत में बनी अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होगी, जिसमें ऑल-ग्लास रूफ होगा, इसमें मूव ओएस और असिस्टेड ड्राइविंग फीचर्स होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट