Mradhubhashi
Search
Close this search box.

DAVV में शुरू हुई ऑफलाइन परीक्षाएं, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जीयां

इंदौर। शहर में बढ़ते केरोना के बिच  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुईं। जिसमें पहले दिन ही कोरोना गाइडलाईन का पालन कही देखने को नही मिला। सुबह 8 बजे से परीक्षा का दौर शुरू हुआ, जो तीन शिफ्ट में शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन, अव्यवस्था रही और विवाद भी हुए।

कई केंद्रों पर क्षमता से डेढ़ गुना तक छात्रों ने परीक्षा दी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। कई केंद्रों पर बीमार छात्रों के पहुंचने की जानकारी सामने आई। इससे अन्य छात्रों में दहशत रही। एक केंद्र पर एक टेबल पर तीन-तीन छात्रों से परीक्षा दिलवाई गई। कुल मिलाकर कोर्ट के फैसले के बाद अब बुधवार को भी परीक्षा का सिलसिला जारी रहेगा। इधर, यूनिवर्सिटी ने देर शाम कोर्ट के फैसले के आधार पर स्पष्ट कर दिया कि जो छात्र अभी परीक्षा नहीं दे पाए या अगली परीक्षा भी नहीं देंगे, उनके लिए अलग से फरवरी में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट