Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नशा मुक्त इंदौर के लिए अधिकारियों ने ली बैठक

इंदौर। इंदौर में मद्य निषेध संकल्प को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित डॉक्टरों की टीम द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर कार्यशाला का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई सामाजिक व बुद्धिजीवी कार्यकर्ताओं ने नशे को लेकर अपनी राय रखी।

इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मौजूद इंदौर संभाग के आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना था की डॉक्टरों व अन्य बुद्धिजीवी के साथ कार्यशाला में विस्तार से नशा रोकथाम को लेकर चर्चा की गई है, क्योंकि अभी देखा जा रहा है कि नशाखोरी में युवाओं की भागीदारी काफी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है और इसकी रोकथाम के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।

इसी के साथ सेमिनार में मौजूद मनोचिकित्सक का कहना था कि ऐल्कोहॉल का नशा युवाओं में काफी हद तक बढ़ा है और एमडी ड्रग्स जैसे महंगे नशों से अभी कोसों दूर हैं। लेकिन तब भी कई तरह के नशे शहर में आमतौर पर उपलब्ध हो रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस सहित अन्य सामाजिक संगठनों के साथ कार्यशाला में विस्तार से चर्चा की गई है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट