///

नर्सिंग स्टाफ ने अब वेतन के लिए किया प्रदर्शन शुरु

नर्सिंग स्टाफ

इंदौर. कोरोना काल के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देने वाले नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसके बाद अभ नर्सिंग स्टाफ द्वारा वेतनमान सहित अन्य आवश्यकताओं को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी है।

कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुसार कई लोगों की भर्तिया की गई थी और अस्थाई रूप से वेतनमान के लिए कहा भी गया था। उसके बावजूद भी नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं दिया गया है। इस तरह के आरोप लगाते हुए अस्थाई नर्सिंग स्टाफ द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांगे रखी। उनका कहना है कि उन्हें टीकाकरण अभियान में कार्य सौंपा गया जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी और उन्हें ड्यूटी के दौरान चाय नाश्ता और भोजन का भी कहा गया था, लेकिन वहां टीकाकरण सेंटरों पर उन्हें सुविधा नहीं दी गई। करीब 273 कर्मचारी इसके विरोध में है।