/////

गांधी जी के तीन बंदर बनकर नर्सिंग स्टाफ ने किया प्रदर्शन

नर्सिंग स्टाफ प्रदर्शन

इंदौर. मध्य प्रदेश सहित इंदौर में नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी हैं। नर्सिंग स्टाफ ने आज सरकार को गूंगी बहरी और अंधी सरकार बताते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।  

जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल खत्म होने के बाद अब नर्सिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया हैं। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि यह तीन बंदर गांधीजी के हैं और यह सरकार को दर्शाने के लिए सांकेतिक रूप से बनाए गए हैं ताकि सरकार को जागरूक किया जाए। सरकार गूंगी, बहरी और अंधी हो चुकी हैं। उसे किसी भी प्रकार से नर्सिंग स्टाफ का दर्द नहीं दिख रहा हैं। यदि सरकार इन 7 दिनों के सांकेतिक प्रदर्शन में कोई बात की पहल नहीं करती है तो हम अनिश्चित हड़ताल पर भी जाएंगे।