//

Nursing Staff ने ताली बजाकर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

नर्सिंग स्टॉफ प्रदर्शन

उज्जैन. जिला चिकित्सालय में सोमवार सुबह अस्पताल स्टाफ और नर्सो ने रात्रीकालीन भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर ताली बजाकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया।

अस्पताल स्टॉफ ने बताया कि नर्सों के लिए शासन और प्रशासन द्वारा कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। इसके साथ ही रात्रीकालीन भत्ता और पदोन्नति को लेकर भी अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यही कारण है कि जिला चिकित्सालय के स्टाफ और नर्सो ने अनोखे अंदाज में ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नर्सों ने सरकार और शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। नर्सों ने बताया कि सरकार गूंगी और बहरी हो गई। कोरोना संक्रमण काल के दौरान अस्पताल में नर्सों ने जान की परवाह किए बिना ड्यूटी की हैं। इसके बावजूद शासन द्वारा नर्सों को किसी भी तरह का प्रोत्साहन नहीं दिया गया। इसके साथ ही जरूरी संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराए गए।