Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चूहों की वजह से एमवाय में हुआ हंगामा, नर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल एमवाय में दो दिन बच्चे के साथ हुई अप्रिय घटना को लेकर प्रशासन द्वारा बनाई गई जाँच कमेटी ने बच्चा वार्ड की महिला नर्स पर हुई कार्यवाही के बाद नर्स एसोसिएशन द्वारा एमवाय में प्रदर्शन कर अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

बच्चे के चूहे ने कतरे थे पैर

इंदौर में एम वाई हॉस्पिटल में सांवेर से परिवार के साथ आई महिला के द्वारा 17 मई को बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्चे का चाइल्ड वार्ड में ही डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक से चूहे द्वारा बच्चे पर हमला कर पैर की उंगलियों को नुकसान पहुंचाने की घटना जब सामने आई तब प्रशासन विभाग द्वारा पूरे मामले पर जांच कमेटी बैठाई गई थी। उस जांच कमेटी द्वारा एमवाई की बच्चा वार्ड की नर्स ज्योति पाल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सस्पेंशन लेटर जारी किया था। नर्स एसोसिएशन ने इसका विरोध करते हुए एमवाय में प्रदर्शन कर सस्पेंशन वापस लेने की मांग की है।

नर्स को निलंबित करने का विरोध

नर्स एसोसिएशन की सचिव द्वारा एमवाय प्रबंधन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बच्चा वार्ड में केवल एक ही नर्स रखी जाती है। वहां पर कोई वार्ड ब्वॉय है ना नही सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड तैनात किया गया है। केवल एक नर्स के द्वारा ही 10 बच्चों को अलग-अलग समय उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है। इतनी लापरवाही होने पर एक नर्स पर कार्यवाही कहा तक सही है और जिस प्रकार से नर्स ज्योति पाल पर कार्रवाई हुई है उसका वह पुरजोर विरोध करते हैं। लाखों करोड़ों रुपया चूहें हटाने के लिए बॉक्स में खर्च किये गए है लेकिन एक भी चूहा आज तक उन बॉक्स में नहीं आया है एमवाय में बच्चा चोरी का हो मामला या फिर अन्य कोई भी मरीज से जुड़ा मामला हो उसमें केवल नर्सों को ही दोषी करार दिया जाता है और उन पर कार्रवाई की जाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट