Mradhubhashi
Search
Close this search box.

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को इस मंदिर में लगा भक्तों का तांता

आष्टा। आष्टा में जीवनदायिनी पार्वती नदी के तट पर स्थित प्राचिन भगवान शंकर जी के मंदिर में तीसरे सावन सोमवार के दिन भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। घंटों लाइन में खड़े रह कर भक्तों ने शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पुजा अर्चना की।

बतादें कि प्रति श्रावण सोमवार को आष्टा नगर के प्राचिन शंकर मंदिर में भक्तों का भगवान के दर्शन और पुजा पाठ के लिये हजारों की संख्या में आगमन होता है। वहीं इस वर्ष शासन-प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए। मंदिर के प्रमुख पुजारी राजगीरी महाराज सहीत मंदिर समिती के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जा रही है। साथ ही ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम से मुंह पर मास्क, दो गज की दुरी बनाकर दर्शन करने का आग्रह किया जा रहा है। वहीं मार्ग पर छोटी दुकानों के खुलने से मेले जैसा प्रतित होता है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण भगवान के भक्तों की भीड 2 वर्ष पूर्व की तरह कम देखने को मिली। मंदिर पुजारी ने बताया कि शंकर मंदिर में प्रति श्रावण सोमवार को भक्तों का मंदिर में दर्शन और पुजा पाठ के लिए तांता लगता है। मगर इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण भक्तों की संख्या मे कमी आई है। इसी के साथ भगवान शंकर के मंदिर में हर हर महादेव, बम बम भोले जैसे जयकारे गुंजते नजर आए।

आष्टा से शैख आरिफ की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट