Violence in Bihar: हरियाणा के नूंह (Nuh) जिले जैसी बिहार में हिंसा (Violence in Bihar) फैल गई है। नागपंचमी पर महावीरी जुलूस (Mahaviri procession on Nagpanchami) के दौरान दो शहरों में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। बगहा (Bagaha) और मोतिहारी (motihari) में दो पक्षों की भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
दोनों पक्षों की ओर से आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। काफी संख्या में सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षाबलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। दरअसल, बगहा (Bagaha) के रतनमाला (ratnamala) में सोमवार की शाम महावीरी अखाड़ने (Mahaviri Akhara) ने जुलूस निकाला था। जुलूस में कुछ उपद्रवी लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में हिंसा होने लगी।
लोगों ने कई बाइक में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस कर्मी समेत 12 लोग घायल हो गए। पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है। वहीं, मोतिहारी (motihari) के अलग-अलग इलाकों में भी महावीरी जुलूस (Mahaviri procession) के दौरान हिंसा हुई है। मेहसी, कल्याणपुर और थरपा में यात्रा पर पथराव किया गया था। इसके बाद इन जगहों पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई। फिलहाल पुलिस इलाके में पैदल मार्च कर रही है।
नूंह हिंसा का इनामी बदमाश मुठभेड़ में पकड़ा गया
हरियाणा (Haryana) जिले के नूंह (Nuh) में फैलाई गई हिंसा का इनामी बदमाश पकड़ा गया है। पुलिस से मुठभेड़ (Encounter) में उसे गोली लगी है। वह अस्पताल में भर्ती है। हिंसा मामले में अब तक 160 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिंसा में शामिल तावडू के ढिडारा गांव के निवासी आमीर (aamir) को क्राइम ब्रांच नूंह की टीम खोज रही थी। मंगलवार की सुबह उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की और पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे दाये पैर में गोली लगी है।
आरोपी के कब्जे से कट्टा और काफी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं। क्राइम टीम को सूचना मिली थी कि आमीर तावडू के सीलखो पहाड़ी के खंडहर में छिपा है। इसके बाद पुलिस उस स्थल पर पहुंची, जहां आरोपी ने टीम पर फायरिंग शुरू की।