Mradhubhashi

अनलॉक में अब कपड़ा व्यापारियों को मिली राहत

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

इंदौर. शहर में पिछले दिनों थोक व्यापारियों के साथ क्राइसिस कमेटी की बैठक के बाद थोक व्यापारियों को व्यापार के लिए 4 घण्टे का समय दिया गया है। ताकि थोक व्यापारी माल का डिस्पैच और दुकानों के आवश्यक कार्य कर सकें।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

शनिवार सुबह जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने थोक क्लॉथ मार्केट कपड़ा एसोसिएशन के साथ मिलकर मार्केट का निरीक्षण किया। थोक व्यापारियों का कहना है कि पिछले 2 माह से बड़ी मात्रा में कपड़ा व अन्य सामान दुकानों और गोडाउन में पड़ा हुआ है। जो कि चूहें सहित अन्य कारणों से खराब होने की आशंका बनी हुई थी। जिससे काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। पिछले दिनों आपदा प्रभारी तुलसी सिलावट सहित क्राइसिस कमेटी से दुकानें खोलने का आग्रह किया गया था जिसमें  4 घंटे की छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट