Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब घर जाने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने छठ पूजा के लिए शुरू की 250 से अधिक स्‍पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की अधिक संख्‍या और ट्रेनों की मांग को देखते हुए, इस फेस्टिवल सीजन में पहले से ही सैकड़ों स्‍पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है। वहीं अब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र ने आगामी छठ पूजा के मद्देनजर 250 से अधिक स्‍पेशल ट्र्रेनें चलाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि इसमें यात्रियों को करीब 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं और जो भी जरूरत की चीजों होंगी, वह उपलब्‍ध कराई जाएंगी।

फेस्टिवल सीजन में अतिर‍िक्‍त भीड़ को मैनेज करने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से ये 250 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिसमें पहले से ही चल रहीं 211 स्‍पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी छठ पूजा पर घर जाने का प्‍लान कर रहे हैं, इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग करा सकते हैं।

इस महीने की शुरुआत में रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि भारतीय रेलवे इस त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 32 विशेष सेवाएं चलाएगा। ये सभी ट्रेनें दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, फिरोजपुर, कटिहार और अमृतसर आदि जैसे रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख जगहों को जोड़ने के लिए चलाई जा रही हैं।

रेलवे स्‍टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई

वहीं मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि स्‍टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कार्मिक और टीटीई की भी तैनाती की गई है। स्‍टेशनों पर मेडिकल की टीम भी तैनात की गई है। पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट