Indore में अब अखंड भारत की सीमाओं को लेकर हुआ बवाल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

Indore में अब अखंड भारत की सीमाओं को लेकर हुआ बवाल

अखंड भारत

इंदौर. शहर की राजनीति लगातार किसी न किसी मुद्दे को लेकर गर्माती रहती है। इसी कड़ी में अब इंदौर के फूटी कोठी चौराहे पर लगे अखंड भारत के नक़्शे ने राजनैतिक बवाल खड़ा कर दिया है। जिससे पक्ष प्रतिपक्ष के बीच बयानों का दौर भी शुरू हो गया हैं।

देवी अहिल्या की नगरी इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में लगे एक नक्शे को लेकर राजनीतिक बयानों का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, इंदौर नगर निगम द्वारा वैदिक काल की सोच के हिसाब से शहर के फूटी कोठी चौराहे को सजाया गया है, लेकिन अचानक से एक नक्शे के वजह से राजनीतिक सवाल उठ खड़े हुए और कांग्रेस ने इस मामले के चलते नगर निगम के ऊपर आरएसएस  के प्रभाव में काम करने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि इस अखंड भारत के नक़्शे को वैदिक विचारधारा के हिसाब से बनाया गया है। साथ ही शंकर लालवानी ने कहा की हम सभी जानते है की अखंड भारत की सीमाए दूर-दूर तक फैली हुई थी। वहीं इस मुद्दे पर निगम अधिकारी संदीप सोनी ने कहा की हमें फ़िलहाल इस मामले की जानकरी मिली है, हम इस मामले में अधिक जानकरी हासिल करेंगे।