Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा RTO, घर बैठे online होगी प्रोसेस

भोपाल। मध्य प्रदेश की जनता को परिवहन विभाग से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। अब किसी व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ (RTO) ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे।

बतादें कि एक अगस्त से ऑनलाइन लाइसेंस की सुविधा शुरू होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लाई करने के बाद एग्जाम देना होगा। यदि आप ऑनलाइन परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपका लर्निंग लाइसेंस तत्काल बन जाएगा। अभी तक लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन एप्लाई करने के बाद डाक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए संबंधित आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता था। वहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा होती थी। जब उस परीक्षा में पास हो जाते थे तब जाकर लर्निंग लाइसेंस बनता था। लेकिन अब मध्य प्रदेश परिवहन विभाग की वेबसाइट पर 1 अगस्त से ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लाई कर सकता है। जब व्यक्ति अपने आधार कार्ड के अनुसार ऑनलाइन आवेदन एप्लाई करेगा उस दौरान उसे एक लिंक परिवहन विभाग देगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में 60 फ़ीसदी प्रश्नों के उत्तर सही देना जरूरी है। परीक्षा में पास होने के बाद ऑनलाइन तत्काल लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जनरेट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट