Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब इस तरह लोगों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ

आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर हुई बैठक

इंदौर. इंदौर के एआईसीटीएसएल ऑफिस में मंत्री तुलसी सिलावट सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर इंदौर जिले के सभी हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों और डॉक्टर के साथ बैठक आयोजित की। इस बैठक में हॉस्पिटल और डॉक्टर से आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को किस तरीके से इसका लाभ मिले इसको लेकर चर्चा की गई।

इंदौर में सबसे ज्यादा आयुष्मान योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर शहर में ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल आते हैं और अब तक 1000 से ज्यादा मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत हो चुका है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज इस योजना के तहत मिले इसे लेकर मंत्री सांसद और कलेक्टर ने डॉक्टर से चर्चा की और उन्हें यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित पैकेज के माध्यम से उन्हें या उनके हॉस्पिटल को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट