Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब बुलेट ट्रेन से भी परमाणु बम दाग सकेगा चीन, महाविनाशक हथियार को ‘अदृश्‍य’ बना रहा ड्रैगन

बीजिंग। लद्दाख से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक आंखें दिखा रहे चीन ने अब हाई स्‍पीड ट्रेन से परमाणु बम दागने की क्षमता हासिल करने जा रहा है। चीन की कोशिश है कि हाई स्‍पीड ट्रेन पर अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल को तैनात कर दिया जाए। इससे यह ट्रेन देश के विशाल इलाके में घूमती रहेगी और दुश्‍मन को उसे ट्रैक करना और उसे नष्‍ट करना आसान नहीं होगा।

चीन की हाई स्‍पीड ट्रेन 350 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और उसमें 16 डिब्‍बे लगे होते हैं। इनमें से प्रत्‍येक का वजन 16 टन होता है। चीन का हाई स्‍पीड रेल नेटवर्क 37 हजार किमी लंबा है। इससे रेल आधारित चीन के परमाणु बमों को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकेगा। यही नहीं किसी हमले की सूरत में इनके बचे रहने का भी चांस होगा। चीन के रेल आधारित परमाणु बमों के शोध के प्रमुख यिन जिहोंग ने एशिया टाइम्‍स से कहा कि आधुनिक मिसाइलें बोगी के अंदर फिर हो जाती हैं लेकिन जब ये दागी जाती हैं तो इतना थ्रस्‍ट पैदा होता है कि उनका वजन ट्रेन के अधिकतम लोड क्षमता से 2 से 4 गुना ज्‍यादा हो जाता है।

मिसाइल के रेल मोबाइल वर्जन का सफल परीक्षण

चीनी वैज्ञानिक यिन ने कहा कि मोडिफाइड ट्रेन जहां इन लॉन्‍च के दौरान टिक सकती हैं लेकिन फायरिंग के दौरान दबाव का असर ट्रैक और उसके आसपास के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर पड़ेगा। इससे उनको भारी नुकसान पहुंच सकता है। एक आईसीबीएम मिसाइल से इतना ज्‍यादा ताकत निकलती है कि जो जमीन में 8 मीटर तक घुस सकती है। इससे पहले दिसंबर 2016 में चीन ने अपनी डीएफ-41 आईसीबीएम मिसाइल के रेल मोबाइल वर्जन का सफल परीक्षण किया था।
चीन की डीएफ-41 मिसाइल 21 से 22 मीटर लंबी है और लांच के समय इसका वजन 80 हजार किलोग्राम होता है। इसमें तीन स्‍टेज वाला इंजन लगा है जो मिसाइल को 12 हजार से 15 हजार किमी दूरी तक पहुंचाता है। ऐसा दावा किया जाता है कि इसमें 10 एमआईआरवी लगे हैं जो एयर डिफेंस सिस्‍टम को मात दे सकते हैं। रेल के जरिए लांच की जाने वाली मिसाइल को हाइपरसोनिक मिसाइल से भी बदला जा सकता है। इससे यह और ज्‍यादा घातक हो जाएगी। चीन की सेना में अगर इसे शामिल किया जाता है तो उसे ट्रक आधारित मिसाइलों की तुलना में पकड़ पाना दुश्‍मन के लिए आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट