Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विशेषज्ञों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, सीमा के जवानों को चीनी भाषा सिखाने की तैयारी

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में पड़ोसी मुल्क चीन के साथ टकराव को देखते हुए सेना ने अपने जवानों को चीनी भाषा मंदारिन सिखाने की तैयारी कर ली है।

इसके तहत सेना ने टेरिटोरियल आर्मी में मंदारिन भाषा विशेषज्ञों की भर्ती के लिए अधिसूचना भी जारी की है। इसका मकसद 3400 किमी लंबे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात कनिष्ठ और वरिष्ठ अधिकारियों को मंदारिन भाषा में प्रवीण बनाना है ताकि वे जरूरत पड़ने पर चीनी सैनिकों का सामना होने पर उनकी भाषा समझ सकें और उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब में दे सकें। सूत्रों का कहना है कि सेना के उत्तर, पूर्वी और मध्य कमान स्थित भाषा स्कूलों में विभिन्न मंदारिन भाषा पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सेना मंदारिन भाषा से विभिन्न स्क्रिप्ट या साहित्यों के अनुवाद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सॉल्यूशन का भी इस्तेमाल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सेना के पास अब अधिकारियों और जूनियर कमीशन अधिकारियों (जेसीओ) समेत सभी रैंक से मंदारिन भाषा में प्रवीण कर्मियों का एक अहम पूल तैयार हो गया है। सेना ने हाल ही में टेरिटोरियल आर्मी में मंदारिन भाषा के विशेषज्ञों की भर्ती के लिए मंजूरी भी हासिल कर ली है। इसके तहत भर्ती की अधिसूचना भी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट