Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में वेंट्यूज मशीन से होगी नॉर्मल डिलेवरी

उज्जैन। अब उज्जैन में वेंट्यूज मशीन से होगी नॉर्मल डिलेवरी, मुंबई के विशेषज्ञों ने डॉक्टर्स को दिया प्रशिक्षण, चरक सहित सरकारी अस्पताल में उपयोग होगा । बतादें कि अब उज्जैन में अत्याधुनिक तकनीक से महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी हो सकेगी, जिसमें वेंट्यूज मशीन का उपयोग किया जाएगा। ऐसे में महिलाएं सिजेरियन ऑपरेशन से बच सकेंगी। सीजर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

देश में पहली बार उज्जैन में हुई राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश के 12 जिलों की स्त्री रोग विशेषज्ञ व स्टाफ नर्सेस को नई तकनीक की ट्रेनिंग दी गई है। इसमें वेंट्यूज मशीन से नॉर्मल डिलेवरी कराने की विधि सिखाई गई, साथ ही महिलाओं की सुरक्षित डिलेवरी की नई तकनीक से भी अवगत कराया गया। अब इस तकनीक का उपयोग चरक हॉस्पिटल और जिले के सरकारी अस्पतालों में किया जा सकेगा। रविवार से चरक अस्पताल में शुरू हुई कार्यशाला में राज्य स्तरीय राज्य स्तरीय स्त्री रोग विशेषज्ञों को नई तकनीक की ट्रेनिंग दी जा रही है। चरक अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता पलसानिया ने बताया कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए लीलावती अस्पताल मुंबई से आए डॉ. एम नानावटी ने मशीन के उपयोग तथा फायदे बताते हुए कहा कि यह मशीन प्रसुताओं की नॉर्मल डिलेवरी में सहायक रहेगी। इससे बच्चे और मां को नुकसान भी नहीं होता। मशीन से प्रसुताओं की नॉर्मल डिलेवरी हो जाएगी।

नई तकनीक और महिलाओं की सुरक्षित डिलेवरी की ट्रेनिंग दी जा रही है

भविष्य में भी ऑपरेशन की संभावना से महिलाएं बच सकेंगी। देश में इस तरह की यह पहली राज्य स्तरीय कार्यशाला कार्यशाला है, जिसमें डिलीवरी की नई तकनीक और महिलाओं की सुरक्षित डिलेवरी की ट्रेनिंग दी जा रही है। कार्यशाला में भोपाल से आए डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. लक्ष्मी बघेल ने विशेषज्ञों तथा नर्सों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट