Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान: सड़कों पर नहीं होंगे टोल प्लाजा, GPS से खुद ब खुद कटेगा टैक्स : जानिए कैसे

नई दिल्ली। देश के कई हाईवे और एक्‍सप्रेस वे पर इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा सिस्टम शुरू होने से टोल नाकों पर लगने वाला समय घटकर काफी कम हो गया है और अब जल्द ही इन टोल प्लाजा से भी छुटकारा मिलने वाला है। यह जानकारी संसद के बजट सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है।

बतादें कि इलेक्ट्रिक टोल प्लाजा के बाद सरकार अब एक और कदम आगे बढ़ाते हुए जीपीएस तकनीक से टोल वसूलने की तैयारी में लगी है। टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस सिस्टम लागू होने के बाद टोल नाके हटा दिए जाएंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (MoRTH) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि नेशनल हाईवे (National Highway) पर अब लोगों को टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर रुकना नहीं पड़ेगा।

संसद के बजट सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ”सड़कों के मामले में सरकार ने कई नई तकनीकों का इस्तेमाल करना शुरू किया है. इलेक्ट्रोनिक टोल का 97 परसेंट कलेक्शन हो रहा है. अब मैं एक जीपीएस सिस्टम लाना चाहता हूं. टोल ही नहीं रहेंगे. टोल नहीं रहने से मतलब टोल खत्म नहीं होगा. आपकी गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा देंगे. गाड़ी में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य भी कर दिया गया है. जीपीएस पर रिकॉर्ड होगा कि आपने कहां से एंट्री ली और कहां निकले. और आपके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाएगा. कोई आपको रोकेगा नहीं, कुछ नहीं.”

60 किलोमीटर में सिर्फ एक टोल नाका

नितिन गडकरी ने कहा कि जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाईवे पर अब हर 60 किलोमीटर के दायरे में केवल एक ही टोल प्लाजा होगा. एक से अधिक सभी टोल नाकों को हटा दिया जाएगा और यह काम 3 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर के दायरे में एक से अधिक टोल नाके होने गैर कानूनी है। नितिन गडकरी ने कहा कि टोल नाकों के आसपास के गांव या शहर के लोगों के लिए पास उपलब्ध कराए जाएंगे। आधार कार्ड के आधार पर स्थानीय लोगों को पास इश्यू कराए जाएंगे। इस सिस्टम पर तेजी से काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट