Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नितिन गडकरी द्वारा रतलाम झाबुआ अलीराजपुर फोरलेन रोड पर सहमति- सांसद डामोर

रतलाम। संसद के मानसून सत्र में हमारे लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह डामोर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी से भेंट कर पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि रतलाम झाबुआ अलीराजपुर जिले को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है।

बतादें कि डीपीआर बनाने हेतु निम्न प्राथमिकता पर रखा गया है। रतलाम से एयरप्लेन एक्सप्रेसवे निकल रहा है तथा यहां पर लॉजिस्टिक हम एवं औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा। इसी के साथ आठ लेन हाईवे का कार्य भी तेजी से चल रहा है। 2022 तक इसकी पूर्ण होने की संभावना है।सांसद ने मंत्री से अनुरोध किया कि इस 200 किलोमीटर लंबे फोरलेन को उच्च प्राथमिकता के आधार पर डीपीआर बनाया जाए।

भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि मंत्री ने सांसद की इस बात पर सहमति जताई। सांसद डामोर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं तथा क्षेत्र की समस्याओं के निदान के लिए केंद्र शासन एवं राज्य शासन से पुरजोर प्रयास कर अपने क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट