Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में महिला सुरक्षा के लिए निर्भया टीम सड़कों पर करेगी गश्त

इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नर लगातार अपराध और अपराधियों को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर रहे हैं। इंदौर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नई रणनीति अपने है। जिसमें महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि स्कूल और कॉलेज चालू हो चुके हैं जिसको लेकर हर शैक्षणिक संस्थाओं में 25- 25 बच्चों की टीम महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगाई जाएगी।

इंदौर शहर में महिला अपराधों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है वही इन्दौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा महिला अपराध को रोकने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार कर निर्भया टीम गठित की जा रही है। जिसमे महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर ने महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिग देकर आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए जा रहे। जिसमे मार्शल आर्ट्स , व्यायाम , योगा की ट्रेनिग दी जा रही है। ट्रेनिग लेने वाली महिलाए अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल व कॉलेजों के बाहर 25 , 25 बच्चों की टोली बनाकर ऐसे मनचलों को पकड़ेगी जो महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार छेड़ खानी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों कालेज के बाहर से एक मनचले को गिरफ्तार किया था जो छात्राओं को अपने प्राइवेट पार्ट दिखाकर छात्राओं से छेड़छाड़ करता था जिस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत कारवाही कर जेल पहुचाया था। ऐसी घटना दोबारा न हो उसी को देखते हुए पुलिस ने निर्भया टीम का  गठन किया है।

छात्राओं को वीसल दी गईं जैसे ही कोई छेड़खानी हो तो तुरंत वीसील बजा कर अपनी टीम को आगाह किया जा सके। अब देखने वाली बात होगी कि जहा एक तरफ पुलिस 24 घण्टे सड़को पर रहकर शहर की जनता की सुरक्षा कर रही है। वही निर्भया की टीम कितनी कारगर साबित होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट