Mradhubhashi
Search
Close this search box.

NHAI ने बनाया Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, 105 घंटे में बनाई 75 किलोमीटर की सड़क

नई दिल्ली। NH-53 पर सिंगल लेन में 75 किलोमीटर लंबी बिटुमिनस कंक्रीट सड़क बनाने के लिए भारत का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। एक बार में बनी यह दुनिया की सबसे लंबी सड़क है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडगरी ने खुशी जताई है। इसका निर्माण महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला के बीच NH-53 पर हुआ है।

गडकरी ने ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत NHAI ने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने प्रमाणित किया गया है।’ गडकरी ने एनएचएआई की परियोजना के कुशल क्रियान्वयन के लिए प्राधिकरण और राज पथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सभी इंजीनियरों, ठेकेदारों, सलाहकारों और श्रमिकों को बधाई दी।

75 किलोमीटर लंबी एकल लेन बिटुमिनस कंक्रीट रोड को अगर दो लेन की पक्की रोड के हिसाब से देखें तो इसकी कुल लंबाई 37.5 किमी होती है। इसे बनाने का काम 3 जून 2022 को सुबह 7:27 बजे शुरू हुआ था और यह 7 जून को शाम 5 बजे पूरा हुआ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट