11 साल में तीसरी बार सऊदी अरब जाएंगे पीएम मोदी, बढ़ेगी भारत की रणनीतिक पकड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सऊदी अरब की यात्रा पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी का ये दौरा 2 दिन का रहने वाला है. पीएम का यह दौरा सऊदी अरब किंगडम के पीएम एवं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इनवाइट के बाद तय हुआ है. पीएम मोदी का 11 साल के कार्यकाल में ये तीसरा सऊदी दौरा है. इससे पहले वे साल 2016 और 2019 में सऊदी अरब के दौरे पर गए थे. साऊदी दौरे से पहले पीएम मोदी श्रीलंका दौरे पर गए थे.
पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा होगी. इसमें India-Middle East-Europe Economic Corridor (IMEEC), व्यापार और निवेश बढ़ाने के अवसर, रक्षा-सुरक्षा सहयोग और इनोवेशन-स्टार्टअप जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं
भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार
सऊदी क्राउन प्रिंस भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है, जबकि खाड़ी देश भारती का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 42.98 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा, जिसमें भारतीय निर्यात 11.56 बिलियन अमरीकी डॉलर और आयात 31.42 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा. हाल के सालों में सऊदी अरब में भारतीय निवेश में भी बढ़ोतरी हुई है, जो अगस्त 2023 में लगभग 3 बिलियन अमरीकी डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गया.
भारत और सऊदी अरब ने 1947 में राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे. 2010 में द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदल दिया गया.
इन मुद्दों पर हो सकती हैं दोनों देशों में बातचीत
पिछले 10 सालों में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध मजबूत और स्थायी साझेदारी में बदल गए हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं. इस यात्रा में व्यापार समझौतों और स्मार्ट सिटी, बुनियादी ढांचे, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है. पीएम मोदी की ये यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले हो रही है. अगले महीने ट्रंप भी सऊदी दौरे पर रहने वाले हैं.