कानपुर में मंडप से पहले दुल्हन फरार, बारात बिन ब्याह लौटाई गई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शादी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंडप में आने से पहले दुल्हन फरार हो गई. जब इसकी जानकारी दुल्हन के परिजनों को हुई तो वह और उनके रिश्तेदार भी धीरे-धीरे वहां से खिसक गए. शादी कराने वाला बिचौलिया भी गायब हो गया. दूल्हे पक्ष ने जो जेवर दुल्हन के लिए लेकर आए भी उसके परिजन ले गए. दूल्हे ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इधर, बारात बिन दुल्हन वापस लौट गई.
घटना कानपुर के पनकी कला गांव की है, जहां द्वारचार और चढ़ावा की रस्म के समय शादी के सभी काम बड़े ही विधि-विधान से हुए. उस समय तक दूल्हे को नहीं अंदाजा था कि वह बारात जरूर लेकर आया है, लेकिन उसको यहां से बिना दुल्हन खाली हाथ लौटना पड़ेगा.
फेरे की रस्मों के लिए नहीं आई दुल्हन
जानकारी के अनुसार, शिवली के केसरी सेवाड़ा गांव के रहने वाले वीरू तमिलनाडु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसकी शादी पनकी कला निवासी युवती से तय हुई थी. बीते बुधवार वीरू बारात लेकर दुल्हन पक्ष के घर पहुंचा. शादी की सभी रस्म में अच्छे से चल रही थी. लेकिन, देर रात मंडप में फेरे की रस्मों के लिए दुल्हन नहीं आई. जब वीरू के पिता राकेश ने लड़की के माता-पिता से दुल्हन को काफी देर हो जाने पर लेकर आने को बोला तो उन्होंने बताया कि लड़की अपने भाई के साथ कहीं गई है, अभी आ जाएगी.
परिजन और बिचौलिया हुए गायब
इसके बाद लड़की के माता-पिता अपनी लड़की को ढूंढने निकले. जब वह नहीं मिली तो वह भी मौके से गायब हो गए. सुबह हो जाने तक दुल्हन का कोई अता पता नहीं लगा. इसके बाद लड़की पक्ष के रिश्तेदार भी एक एक करके गायब हो गए. मामले में जब लड़के वाले ने बिचौली से शादी का जेवर और खर्च हुए पैसे की वापसी की बात करी तो वह भी उन्हें लड़की वालों से बात करने की बात का हवाला देकर मौके से रफूचक्कर हो गया. इसके बाद बिना दुल्हन बारात और दूल्हा घर वापस लौट गए.
पुलिस कर रही तलाश
दूल्हा पक्ष ने पनकी थाने में पूरी घटना की तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में थाना अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बारात लेकर आए दूल्हे के पिता राकेश ने उसकी मां और शादी तय कराने वाले बिचवानी के खिलाफ तहरीर दी है. मामले में लड़की और उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.