अलीगढ़। उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल की एक अति आवश्यक बैठक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें नगर निगम द्वारा वगैर किसी मार्किंग एवं पूर्व सूचना के अवैध रूप से दुकानो के ऊपर की टीन शैड व बोर्डो को तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। मेलरोज बाईपास व्यापार के अध्यक्ष  प्रदीप वर्मा  ने कहा कि नगर निगम की टीम से अक्सर नौंक झौंक होती है और अवैध कार्यावाही का व्यापारियों द्वारा सख्त रुप से विरोध किया जाता हैं तथा फर्जी रूप से एक एक हजार रुपए तथा पांच सो रूप के चालान काटे जा रहे  हैं तथा कुछ दुकानदारों से वगैर रशीदो के भी अवैध वसूली की जा रही  है इसे व्यापार मंडल वर्दास्त नहीं करेगा। नगर निगम की टीम आखिरकार मेल रोज बाईपास पर ही आए दिन वसूली क्यों करती है जवकि महानगर के सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण से धुरा हाल है।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने मेलरोज वाईपास सहित अन्य वाजारो में विना किसी मार्किंग के मनमाने तरीके से प्राईवेट सम्पत्ति को भी अतिक्रमण वताकर तोड़ने व चालान करने का निगम अधिकारियों इस कृत्य का तीव्र शब्दों में विरोध किया है। महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल  ने कहा कि नगर निगम की टीम का हर हाल में विरोध करेंगे उनकी मनमानी हरगिज नहीं चलने दी जाएगी अपने कृत्यों पर निगम के अधिकारियों को माफ़ी मांगनी पड़ेगी।नगर निगम मुख्य वाजारो से अतिक्रमण हटाने में नाकाम होकर आउट साईड के वाजारों में केवल अवैध उगाही करने के लिए छोटे-छोटे व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न कर रही है इसे अव हम ओर वर्दास्त नहीं करेगे। नगर निगम के विरुद्ध वृहद आंदोलन अतिशीघ्र अवश्य किया जाएगा। बैठक में  जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, यशकुमार वावा, प्रदीप कूलर,अरून गोयल, राजीव माहेश्वरी,अजय शर्मा, विपिन कुमार,मेलरोज बाई पास के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, पप्पू माहौर, संजीव गुप्ता,वीरेंद्र चौधरी, महामंत्री गोपाल राजपूत,हरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, आदि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।