कुंभ में गैर सनातनी के प्रवेश पर ना हो रोक, मंत्री निषाद ने कहा................योगी सरकार सभी की
प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए संत महात्माओं का औपचारिक तौर पर आगमन शुरू हो गया है। वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अक्टूबर 2024 के पहले सप्ताह में इस बात पर फैसला लिया गया था कि कुंभ में आधार कार्ड के साथ प्रवेश हो ताकि कोई गैर सनातनी मेला क्षेत्र में प्रवेश ना कर पाए। ये मांग बाकायदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी रखी गई थी।
बता देंइ कि मंत्री निषाद अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे थे। तब मंत्री संजय निषाद से महाकुंभ में गैर हिंदुओं के दुकान न लगाने वाली बात पर उन्होंने कहा कि यह किसी का निजी बयान हो सकता है। मंत्री ने कहा कि संतों ने किस परिप्रेक्ष्य में बयान दिया इसका जवाब वहीं दे सकते है। हम यदि बिना भेदभाव के जब अनाज दे रहे है, मकान दे रहे है, इलाज दे रहे है सब कुछ दे है। हमारे यहां दर्जन भर मुसलमानों ने भी योजनाओं का लाभ लिया है।
सरकार श्रद्धालुओं को जारी करेगी राशन कार्ड
योगी सरकार ने साल 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के आयोजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जहां कुंभ मेले में कई जगहों पर भंडारों का आयोजन होता है। वहीं इस बार योगी सरकार श्रद्धालुओं को फ्री राशन की सुविधा देगी। महाकुंभ में कई दिनों तक रहने वाले कल्पवासियों को और श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करने पर उन्हें राशन की सुविधा दी जाएगी। सरकार की ओर से खाद एवं रसद विभाग द्वारा पूरे मेला के क्षेत्र में 160 राशन की दुकानों की व्यवस्था की जाएगी। जहां श्रद्धालुओं को उचित कीमत पर राशन दिया जाएगा।