Mradhubhashi
Search
Close this search box.

न्यूजीलैंड की सांसद लेबर पेन में साइकिल चलाकर पहुंची हॉस्पिटल और दिया बच्चे को जन्म

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की सांसद जूली ऐनी जेंटर इन दिनों चर्चा में हैं। इसकी वजह उनका साइकिल से अस्पताल पहुंचकर बच्चे को जन्म देना है। दरअसल, जूली को रविवार तड़के लेबर पेन हुआ। इसके बाद वह अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल से अस्पताल के लिए निकल पड़ीं। वहां डॉक्टरों ने उनकी डिलीवरी कराई। जूली ने अपना यह अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बच्चे के जन्म की कई तस्वीरें पोस्ट कर लिखा- बड़ी खबर! सुबह 3.04 बजे हमने परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत किया। लेबर पेन के दौरान साइकिल चलाने की मेरी कोई योजना नहीं थी, लेकिन यह ऐसे ही होना था।

स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

जूली ने अपनी पोस्ट में लिखा कि रात में 2 बजे अस्पताल के लिए निकलने के दौरान मुझे ज्यादा दर्द नहीं हो रहा था। बाद में पेन बढ़ने की वजह से हमें अस्पताल जाने में 10 मिनट की देरी हुई। हमारे पास एक स्वस्थ और खुश बच्चा है, जो पिता की गोद में सो रहा है। जूली ने आरामदायक डिलीवरी के लिए अस्पताल के स्टाफ को धन्यवाद दिया।

कर्ज में फंसे युगांडा के एयरपोर्ट पर चीन का कब्जा

नई दिल्ली। कर्ज ना चुकाने की वजह से विदेश संपत्ति को हासिल करने के मामले में चीन एक कदम और आगे बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि चीन ने कथित तौर पर युगांडा एंटेबे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और पूर्वी अफ्रीकी देश में अन्य संपत्तियों पर कब्जा कर लिया है।

बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजा बीजिंग

इसी के मद्देनजर युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने चीनी सरकार के साथ फिर से बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल बीजिंग भेजा था। हाल ही में मुसेवेनी के नेतृत्व वाली सरकार ने एंटेबे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए चीन के एक्जिÞम बैंक के साथ 20 करोड़ 70 लाख डॉलर उधार लेने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

ऋण की परिपक्वता अवधि 20 साल की थी

अफ्रीकी खबरों से संबंधित एक समाचार पोर्टल के अनुसार, ऋण की परिपक्वता अवधि 20 साल की थी जिसमें 7 साल की छूट अवधि भी शामिल थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि चीन के एक्जिÞम बैंक के साथ हस्ताक्षरित लेन-देन का मतलब यह है कि युगांडा ने अपने एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उसके हवाले कर दिया है। हालांकि, युगांडा ने सौदे पर फिर से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. मार्च 2021 में युगांडा ने सौदे की शर्तों पर फिर से बातचीत करने की उम्मीद में एक प्रतिनिधिमंडल बीजिंग भेजा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट