Mradhubhashi

New Year 2021: जश्न बदला मातम में, कार दुर्घटना में युवक की मौत

इंदौर। नए साल का जश्न एक परिवार का उस वक्त मातम में बदल गया जब शराब के नशे में धुत एक युवक की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक युवक की मौत, दूसरा घायल

कार एक्सीडेंट में युवक की मौत का मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र के आईआईटी पार्क चौराहा का बताया जा रहा है। मितेश नामक युवक अपने मित्र रोहित के तेजाजी नगर में पार्टी मनाकर घर लौट रहा था। उसी दौरान उसकी तेज रफ्तार कार एक पेड़ में जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में मितेश की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।

शराब के नशे में हुआ हादसा

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवा दिया वही रोहित को भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालकर थाने भिजवाया गया, लेकिन कार में काफी शराब की बोतल मौजूद थी जहां दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट