Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना का नया वैरिएंट बच्चों के लिए हो सकता है खतरनाक, रिसर्च में हुआ खुलासा

न्यूयार्क। कोरोना को लेकर विशेषज्ञों ने बेहद चिंताजनक बात कही है। उनका कहना है कि वर्तमान हालात में बच्चों का वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। .दि ऐसा नहीं किया गया तो जल्द ही कोरोना वायरस का ऐसा वैरिएंट सामने आ जाएगा जो बच्चों को गंभीर रूप से बीमार कर देगा।

वयस्क को लग रहे हैं वैक्सीन

भारत में रोजाना करीब 30 लाख और अमेरिका में करीब 20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। यह वैक्सीन वयस्क आबादी को लगाए जा रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना से अंतिम जंग जीतने के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन बेहद अहम है। नहीं तो कोरोना का नया वैरिएंट बच्चों के लिए जानलेवा साबित होगा।

अमेरिका में हुआ रिसर्च

अमेरिका में ब्रिघम एंड विमेंस हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन के डॉक्टर जेरेमी सैमुअल फॉस्ट और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में सेंटर फॉर ग्लोबल हेल्थ साइंस के वायरोलॉजिस्ट डॉ. एंजेला रासमुसेन के मुताबिक बच्चों में कोरोना के कम मामले सामने आने के बावजूद उनको वैक्सीन देना जरूरी है।

रिसर्च में इस बात का पता चला है कि बच्चों में कोरोना के लंबे समय के लिए होने वाले असर के मामले सामने आए हैं और वे बेहद गंभीर हैं। इसके साथ ही बच्चों में कोरोना के ज्यादातर मामले एसिमटोमैटिक हैं, जिससे बच्चों में कोरोना का पता नहीं चलता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट