Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नवीन मिर्ची मंडी बनी अव्यवस्थाओं का केंद्र, किसानों ने खोला मंडी व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा

बेड़िया। बेड़िया के नवीन मिर्ची मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ और मिर्ची खरीदी शुरू करवाने की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ों किसान सड़क पर आ गए और आक्रोशित किसानों ने 5 घण्टे तक चक्काजाम कर दिया।

आंदोलन कर रहे किसानों ने बताया कि नवीन मिर्ची मंडी इन दिनों समस्याओं का केंद्र बनी हुई है। यहां किसान, व्यापारियों और श्रमिकों के लिए पेयजल व्यवस्था तक नहीं है। मंडी में व्याप्त असुविधाओं के कारण व्यापारी खरीदी नहीं कर रहे हैं। इस कारण किसानों की बेशकीमती मिर्ची की उपज बर्बाद हो रही है।

किसान नेता इंदर बिर्ला और विजय चौधरी ने कहा कि निमाड़ का किसान पहले ही आर्थिक संकटों से जूझ रहा है और अब किसानों की मिर्ची नहीं बिक पा रही है। किसान मौसम की मार और आर्थिक तंगी  के कारण दोहरी कठिनाइयों से जूझ रहा है। मिर्ची की फसल नगदी फसल है और किसानों की आय का प्रमुख स्रोत है। किसानों ने भारी कर्ज लेकर मिर्ची के बीज खरीदे हैं और कड़ा परिश्रम कर अपनी फसल को मंडी तक लाए हैं। लेकिन किसानों को नई मिर्ची मंडी में भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने मंडी के बाहर अवैधानिक तरीके से चल रहे व्यापार को रोकने की मांग भी की है।

मृदुभाषी के लिए विपिन जैन के रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट