Mradhubhashi
Search
Close this search box.

20 लाख से भी कम में मिलेगी नई Innova Crysta, एडवांस फीचर्स के साथ भारतियों के दिलों पर राज करने को तैयार है TOYOTA

20 लाख से भी कम में मिलेगी नई Innova Crysta, एडवांस फीचर्स के साथ भारतियों के दिलों पर राज करने को तैयार है TOYOTA

Toyota ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) को नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन लुक आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ इस कार के कुल चार वेरिएंट कमपनी ने लॉन्च किये हैं।

टोयोटा इन नई इनोवा की शरुआती कीमत 19.13 लाख रुपये है. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग भी जी जा रही है है। इनोवा क्रिस्टा 2023 को बुक करने के लिए आपको 50 हजार रुपये का टोकन मनी देना होगा।

एमपीवी सेगमेंट में सबसे बेहतरीन कार

Innova Crysta अपने सेगमेंट में एक बेहतरीन गाड़ी है। किसी भी पैमाने पर इस सेगमेंट में कोई भी गाड़ी इनोवा क्रिस्टा के आस-पास भी नहीं ठहरती। यही कारण है कि टोयोटा ने एक बार फिर से इसे अपडेट कर मार्किट में उतारा है. नई इनोवा क्रिस्टा को थोड़ा स्पोर्टी लुक दिया गया है। हालांकि कार का एक्सटेरियर पाहकले मॉडल जैसा ही है। नई Innova Crysta आपको 5 रंगों में मिलेगी व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और ब्रॉन्ज शामिल है। इनोवा क्रिस्टा में से 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 150PS की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है

7 एयरबैग के साथ आएगी कार

कंपनी ने कार में नए एडवांस्ड फीचर्स देने के साथ ही सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। कार में सात एसआरएस एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट और थ्री पाइंट सीटबेल्ट दिए गए हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर कार के सभी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट