Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर-जम्मू के बीच नई फ्लाइट शुरू; केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली हुए शामिल

इंदौर। इंदौर और मालवा वासियों को आज इंदौर से जम्मू कश्मीर के लिए फ्लाइट की सौगात मिली है। बड़ी संख्या में भक्त वैष्णो देवी दर्शन और पर्यटन के लिए कश्मीर जाते हैं। जिनके लिए यह बड़ी सुविधा है फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट आइडिए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा श्रीमती प्रीति शर्मा को बोर्डिंग पास सौंपा गया। उन्होंने बताया कि इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान सेवा मिलने पर वह अकेली ही माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू जा रही, आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

इंडिगो द्वारा शुरू की गई फ्लाइट हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। यह फ्लाइट सुबह 10.10 बजे इंदौर से रवाना होकर 12.05 बजे जम्मू पहुंचेगी। जम्मू से 12.40 बजे उड़ान भरकर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट