Mradhubhashi
Search
Close this search box.

199 किलोमीटर रेंज और शानदार लुक में आया नया Electric Scooter, जानें बेहतरीन फीचर्स

इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ताइवान स्थित दोपहिया निर्माता कंपनी किमको ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूट Like 125 के नए वर्जन को पेश कर दिया है।

नया स्कूटर किमको के लाइक 125 रेगुलर स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन है, जो यूरोप और कुछ एशियाई बाजारों में काफी लोकप्रिय है। बता दें, इस स्कूटर की सबसे खास विशेषता इसमें मिलने वाली पांच स्वैपेबल बैटरी पैक है।

यह स्कूटर एक या दो नहीं पूरे 5 बैटरी पैक तक स्टोर कर सकता है, जो सामूहिक रूप से 199 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं। लाइक 125 मेंं दी जानें वाली प्रत्येक बैटरी 50V13Ah रेटेड है, और प्रत्येक का वजन 6kg है, बता दें, स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली दो बैटरी एक बार में स्कूटर को पावर देती हैं।

लाइक 125 ईवी दिखने में भी आकर्षक स्कूटर है। इसमें फ्लश-फिटेड और स्लीक बॉडी पैनल के साथ वेस्पा मॉडल की तरह एक आधुनिक-रेट्रो डिज़ाइन दिया गया है।

बतौर फीचर्स किमको ने इसके ग्लोव बॉक्स में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड और ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल डैश जैसी उपयोगी सुविधाओं से भी लैस किया है जो नोटिफिकेशन, मौसम अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए राइडर के स्मार्टफोन के साथ जोड़े गए हैं। इसके अलावा, पूरा लाइटिंग सेटअप एलईडी है।

भारतीय लॉन्च पर बात करें तो Kymco Like 125 EV को भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है। जो बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटर्स के लिए सेगमेंट में मुसीबत पैदा कर सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट