Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देश के भविष्य के लिए अहम भूमिका निभाएगी नई श‍िक्षा नीति : पीएम मोदी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी मिले गुरुवार को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एजुकेशन सेक्टर से जुड़े लोगों, टीचर्स और स्टूडेंट्स से सीधी बात की। इस दौरान उन्होंने दो बड़े ऐलान किए। पहला कि गांवों में भी बच्चों को प्ले स्कूल की सुविधा मिलेगी। अब तक यह कॉन्सेप्ट शहरों तक सीमित है। दूसरा कि इंजीनियरिंग के कोर्स का 11 भारतीय भाषाओं में ट्रांसलेशन के लिए टूल डेवलप किया जा चुका है। इससे इन भाषाओं के छात्रों को पढ़ाई में आसानी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के इस काल में भी लाखों नागरिकों, शिक्षकों, राज्यों से सुझाव लेकर, टास्क फोर्स बनाकर शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में बड़े फैक्टर्स में से एक बताते हुए कहा कि भविष्य में हम कितना आगे जाएंगे या कितनी ऊंचाई प्राप्त करेंगे, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अपने युवाओं को वर्तमान में कैसी शिक्षा और दिशा दे रहे हैं। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ युवाओं को विश्वास दिलाती है कि देश अब पूरी तरह उनके साथ है

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 21वीं सदी की बात करते हुए युवाओं को पुराने बंधनों, पिंजरों से मुक्त करते हुए एक्सपोजर देने की वकालत की।उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोग्राम को युवाओं के लिए फ्यूचर ओरिएंटेड बनाने वाला बताया। पीएम मोदी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ युवाओं को यह विश्वास दिलाती है कि देश अब पूरी तरह से उनके साथ है, उनके हौसलों के साथ है। युवा मन जिस दिशा में भी सोचना चाहे, खुले आकाश में जैसे उड़ना चाहे, देश की नई शिक्षा व्यवस्था उसे वैसे ही अवसर उपलब्ध करवाएगी।

समर्थ और आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को हर दिशा में समर्थ और आत्मनिर्भर होना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के शिक्षा ढ़ांचे में हो रहे सुधारों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमने दशकों से देखा है जब समझा जाता था कि अच्छी पढ़ाई के लिए विदेश ही जाना होगा। लेकिन अच्छी पढ़ाई के लिए विदेशों से स्टूडेंट्स भारत आएं, ये अब हम देखने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे युवाओं को दुनिया से एक कदम आगे होना पड़ेगा। उन्होंने देश को हेल्थ, डिफेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी समेत हर क्षेत्र में समर्थ और आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 योजनाओं का अनावरण किया।

उच्च शिक्षा में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी)
भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में इंजीनियरिंग स्नातक कार्यक्रम
पहली कक्षा के छात्रों के लिए विद्या प्रवेश
माध्यमिक स्तर पर एक विषय के रूप में साइन लैंग्वेज
एनसीईआरटी द्वारा डिजाइन एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा 2.0
सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले ग्रेड तीसरी, पांचवीं और आठवीं के छात्रों के लिए स्ट्रक्चर्ड असेसमेंट फॉर एनालिसिस लर्निंग लेवल (SAFAL) पहल
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) को समर्पित एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म,
नेशनल डिजिटल एजुकेशन आर्किटेक्चर (एनडीईएआर)
नेशनल एजुकेशन टेक्नोलॉजी फोरम (एनईटीएफ) 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट