///

कोरोना से राहत के बीत फिर आई आफत, वियतनाम में मिला घातक और तेजी से फैलने वाला नया वेरिएंट

Start

Coronavirus: देश-दुनिया में कोरोना वायरस की जूसरी लहर रफ्तार धीमी होने के साथ ही एक नए खतरे की आहट भी सुनाई देने लगी है। वियतनाम में कोरोना वायरस का एक और खतरनाक वेरिएंट मिला है। विशेषज्ञों का कहना है यह वेरिएंट अन्य वेरिएंट के मुकाबले अधिक संक्रामक और घातक है।

ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन का संस्करण है

वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री गुयेन थान लोंग ने इस घातक और जानलेवा वेरिएंट की जानकारी दी। इस वायरस के बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि यह ब्रिटेन और भारत में पाए गये कोरोना के स्ट्रेन की तुलना में यह अधिक तेजी से फैलने वाला हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्री लोंग के मुताबिक वियतनाम में पाया गया स्ट्रेन भारत के स्ट्रेन के और म्यूटेशन के साथ ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन का संस्करण है जो ब्रिटेन में पाए गए स्ट्रेन के ही समान है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय वैश्विक जीनोम मानचित्र पर कोरोना वायरस के नए संस्करण के संबंध में बताएगा। इस समय देश में कोरोना वायरस के नए मामलों के बढ़ने की वजह नए स्ट्रेन की मौजूदगी है।

पहले के मुकाबले ज्यादा घातक है

स्वास्थ्य मंत्री लोंग के मुताबिक यह वेरिएंट हवा में काफी तेजी से हवा में फैलता है और पहले के मुकाबले ज्यादा घातक है। इसके साथ ही यह काफी तेज गति से वातावरण में फैलता है। गौरतलब है इस समय वियतनाम में कोरोना वायरस का कहर चारों और फैला हुआ है। अप्रैल महीने के बाद पहली बार शनिवार को एक दिन में 6800 से अधिक नए मामले सामने आए और 47 लोगों की इसकी वजह से मौत हो गईं।