Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष की भव्य और विशाल प्रतिमा

नई दिल्ली। देश को आजादी मिले लंबा अरसा बीत चुका है। कई प्रसिद्ध, अनाम और गुमनाम राजनेताओं को आजादी के इस महायज्ञ में वह स्थान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। ऐसे ही महान राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद बोस थे। नेताजी के त्याग और बलिदान को अमर करने के लिए पीएम मोदी ने घोषणा की है कि नेताजी सुभाष की आदमकद प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी।

ग्रेनाइट से निर्मित होगी भव्य प्रतिमा

पीएम ने ट्वीट कर कहा, ”ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।” उन्होंने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक उस स्थान पर उनका एक होलोग्राम प्रतिमा वहां पर स्थापित रहेगी। इस होलोग्राम प्रतिमा का लोकार्पण 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी करेंगे।

अमर जवान ज्योति को किया शिफ्ट

गौरतलब है इस वक्त इंडिया गेट पर शहीदों के सम्मान में जलने वाली ‘अमर जवान ज्योति’ को नए बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट किया गया। इसको लेकर बवाल भी मचा। केंद्र सरकार ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अमर जवान ज्योति की लौ के माध्यम से अमर जवान ज्योति और अन्य युद्धों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है, लेकिन उनका कोई नाम वहां मौजूद नहीं है। सरकार ने यह भी कहा है कि इंडिया गेट पर उन शहीदों के नाम अंकित है, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध और एंग्लो-अफगान युद्ध में अंग्रेजों के लिए लड़ाई लड़ी थी और इस प्रकार यह हमारे औपनिवेशिक अतीत का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट