Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केमिकल फैक्ट्री में लापरवाही ने छीन ली बेकसूरों की आंखों की रोशनी

केमिकल गैस लीकेज होने से आंख की रोशनी चली गई

इंदौर. इंदौर के सांवेर रोड स्थित सत्य मित्र केमिकल फैक्ट्री में शनिवार देर शाम केमिकल गैस लीकेज होने से 4 मजदूरों की आंख की रोशनी चली गई। चारों मजदूरों को देखना बंद हुआ तो तुरंत उन्हें अरविंदो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

मजदूर संघ के नेता पहुंचे अस्पताल

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मजदूर संघ के नेता भी अस्पताल में मजदूरों से मिलने के लिए पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एक आवेदन थाने पर भी दिया गया है। मजदूर संघ के नेता का कहना है की केमिकल फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और ना ही कंपनी मालिक ने मजदूरों का बीमा या पीएफ नियमों के मुताबिक नहीं करवा रखा था। इस पूरे मामले की जांच बाणगंगा थाने पर करने के लिए आवेदन दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले में आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट