Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में 12 हजार कीलों को जोड़कर बनाई नीरज चोपड़ा की कलाकृति

अशोकनगर। शहर के म्युटेंट आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की 12 हजार कीलों से कलाकृति बनाई है। यही नहीं गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी आर्ट को दर्ज कराने के लिए ग्रुप के साथी परिश्रम एवं प्रयास कर रहे है। 

टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड फतह करने वाले देश के हीरो नीरज चोपड़ा को केंद्र और राज्य सरकारों ने करोड़ों के इनाम दिए हो लेकिन जो प्यार नीरज चोपड़ा के लिए अशोकनगर के इन युवाओं ने दिखाया है उसकी कीमत अनमोल है। 12 हजार कीलों से कलाकृति बनाना ये कोई आम बात नहीं है। ग्रुप के सदस्य ऋतिक रैकवार ने बताया कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की कलाकृति 10 हजार से अधिक कीलों से बनाई गई है। इस कलाकृति के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। तत्संबंधी नियम अनुसार सत्यापन एवं कार्यवाही पूर्ण होने पर कलाकृति को गिनीज आफ वल्र्ड रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज किया जाएगा।

म्युटेंट आर्ट हब ग्रुप अशोकनगर के साथी कलाकारों राम विश्वकर्मा, त्रिशला जैन, रितिक रैकवार, मोहित बिजोले, विकास शर्मा, गौरव तिलवे, ऋषि रघुवंशी, धु्रव साहू, जागृति जैन का सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट