Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक से ज्यादा दूर फेंका भाला, टूटा नेशनल रिकॉर्ड, फिर भी चूक गए स्वर्ण पदक

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा ने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। बावजूद इसके वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए। हरियाणा के लाल को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। फिनलैंड में हो रहे पावो नुरमी गेम्स के दौरान उन्होंने 89.03 मीटर लंबा थ्रो फेंका, इससे पहले उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था, जिसके बूते उन्हें पिछले साल ओलिंपिक में गोल्ड मिला था।

ओलिंपिक के 10 माह बाद यह नीरज चोपड़ा का पहला टूर्नामेंट था। अपने पहली कोशिश में उन्होंने 86.92 मीटर का थ्रो फेंका। अपने तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में भी उन्होंने भरपूर कोशिश की, लेकिन 85.85 मीटर का ही स्कोर निकाल पाए। 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने शानदार वापसी के लिए कड़ी मेहनत और मुश्किल ट्रेनिंग की थी। वह अपनी ट्रेनिंग के लिए पहले अमेरिका गए थे. अमेरिका के चुला विस्टा, कैलीफोर्निया में खेल परिसर में नीरज ने कई दिनों तक पसीना बहाया।

टोक्यो ओलंपिक में खेलने के बाद यह जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का पहला टूर्नामेंट है और वह पहली बार फील्ड में उतरे। इस दौरान नीरज का सामना दिग्गज जेवलिन थ्रोअर्स से होना था। इसमें पूर्व चैंपियन जोहानेस वेटर और वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स शामिल हैं। पीटर्स ने हाल ही में अपना पर्सनल बेस्ट सुधारा था और डायमंड लीग में 93.07 मीटर जैवलिन थ्रो किया था। नुर्मी गेम्स 1957 से फिनलैंड के सबसे बड़े ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में से एक है। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर मीट का भी हिस्सा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट