Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर मुखबिरी के शक में तीन आदिवासियों की हत्या की

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में तीन आदिवासियों की हत्या कर दी। इन तीनों को जन अदालत लगाकर सजा सुनाई और उसके बाद मौत के घाट उतार दिया।

मुखबिरी के शक में दी मौत

नक्सलियों को यह संदेह था कि ये तीनों उनके संगठन की गतिविधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाते हैं। इस शक में उन्होंने दो महिला एवं एक पुरुष की निर्मम हत्या कर दी। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माओवादियों ने जन अदालत लगाकर जिन लोगों को मौत के घाट उतारा वे सभी आदिवासी नहीं बल्कि नक्सलियों के ही साथी है। माओवादियों की इस हरकत से इलाके में दहशत फैल गई है।

घने जंगलों में की वारदात

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार ग्राम स्थित जंगल में दिया। मारे गए लोगों में दो की पहचान हो गई है उनके नाम कमलू पूनम और मांगी है। वारदात वाली जगह को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है इसलिए हत्याकांड की पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। वारदात की जानकारी ग्रामीणों ने गंगालूर थाने में दी। पुलिस ने अभी तक शवों को अपने कब्जे में नहीं लिया है। नक्सल प्रभावित इलाका होने से पुलिस बल घटनास्थल पर जाकर शवों को अपने कब्जे में लेगा और आगे की जांच करेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट