Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने वीडियो संदेश जारी कर कहा,’ वह हक और सच की लड़ाई लड़ते रहेंगे’

Navjot Singh Sidhu: पंजाब के सियासी घमासान में एक साथ कई समीकरण निकल कर सामने आ रहे हैं. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी जता चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपना बात रखी और कहा कि वह आखिरी दम तक हक और सच की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

सिद्धू के बगावती तेवर

सिद्धू की सियासी बगावत के बीच कांग्रेस आलकमान से इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए की वह अब सिदधू की मान-मनौव्वल नहीं कि जाएगी। हालात को भांपते हुए सिद्धू ने वीडियो संदेश के जरिए अपनी बात रखी और कहा कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बल्कि सिद्धांतों की लड़ाई है। मैं सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा और हक व सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि वह दागी मंत्रियों को वापस लाए जाने को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

ट्विटर हैंडल पर जारी किया संदेश

सिदधू ने यह वीडियो संदेश अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत पंजाबियों को संबोधित करते हुए कही और कहा कि मैं 17 साल से राजनीति में एक मकसद की वजह से कर रहा हूं। पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करना, बदलाव लाना और मुद्दों पर आधारित राजनीति में एक स्टैंड लेकर उस पर खरा उतरना, यही मेरा धर्म है और यही मेरा फर्ज है। मेरी कोई निजी लड़ाई नहीं है, बल्कि मेरी लड़ाई मुद्दों की है, जो लड़ते आ रहा हूं। पंजाब की बेहतरी के साथ खड़ा होना ही मेरा एजेंडा है और इसके साथ मैं कोई समझौता नहीं कर सकता और मैं हक और सच की लड़ाई लड़ता रहूंगा।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट