Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी मामले में दोषियों को सार्वजनिक फांसी देने की मांग की

अमृतसर: पंजाब में धर्मग्रंथ की बेअदबी मामले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि इस तरह के मामले में दोषियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटका देना चाहिए।

सार्वजनिक फांसी की मांग

रविवार को मलेरकोटला में एक रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बेअदबी के मामलों ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है इसलिए इस मामलों में दोषी लोगों को सार्वजनिक फांसी दी जानी चाहिए। क्योंकि ‘एक समुदाय के खिलाफ साजिश रची जा रही है और कट्टरपंथी ताकतें पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं। इसके जरिए एक समुदाय के खिलाफ साजिश रची जा रही है और कट्टरपंथी ताकतें पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं।

राजनेताओं ने मॉब लिंचिंग पर साधा मौन

इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने बेअदबी मामले की निंदा की और इसके पीछे एक साजिश की ओर इशारा किया है, लेकिन मॉब लिंचिंग के मामले पर बोलने से सभी बचते रहे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कथित बेअदबी के प्रयासों की निंदा की है, लेकिन लिंचिंग को लेकर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। सीएम चन्नी ने असली साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश करने के लिए मामले की पूरी जांच करने और सभी धार्मिक स्थलों का ख्याल रखने की अपील की है। गौरतलब है अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और कपूरथला में बेअदबी मामले में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट