Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राफ़ेल को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार पर बोला हमला

भोपाल। रफेल मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगी हुई है। आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा की पिछले 5 साल से देश में राफेल को लेकर काफी चर्चा हो रही है।केंद्र सरकार से कांग्रेस द्वारा सवाल किये जा रहे है,लेकिन सरकार किसी न किसी मुद्दे के पीछे छुप जाती है। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 108 हवाई जहाज भारत में बनाने थे मगर मोदी सरकार ने रातों रात बदल दी। 2015 में रफेल का सौदा मोदी जी ने कर चुके थे,सुप्रीम कोर्ट के सामने सही सबूत नही रखे। उन्होनो सवाल करते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरे मामले की जांच क्यो नही करती है।

सरकार राफेल के मामले में भागती दिखती है

उन्होंने कहा की 4 अक्टूबर 2018 को भाजपा के दो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीबीआई के पास राफेल की कंप्लेंट की थी।बाद में सीबीआई का तख्ता पलट दिया गया,। देश में आगामी 2022 में गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड .उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होना,ऐसे में कांग्रेस पार्टी का महंगाई बहुत बड़ा मुदा रहने वाला है।सुप्रिया श्रीनेत ने कहा की बढ़ती बेरोज़गारी किसान ओर महिला सुरक्षा का मुदा ज़ोरों शोरों से उठने वाला हैं।हिमाचल ,राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हो गया हैं।साथ ही हबीबगंज स्टेशन का रानीकमलापति नाम रखे जाने पर कहा की विकास का मतलब नाम बदलना हो गया है।बीजेपी नाम बदलने से पहले विकास करें।

अकबर की भी तारीफ की

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा मुगलों की तारीफ करने के बाद अब कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया  ने भी कुछ मुगलों को अच्छा बताया है। उन्होंने अकबर की भी तारीफ की। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि कुछ मुगल अच्छे थे और उन्होंने अच्छा काम किया। उन्होंने जलालुद्दीन अकबर को अच्छा शासक बताया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट