Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्वालियर जिले में 4 लाख घरों और प्रतिष्ठानों पर फहराया जाएगा राष्ट्रीय ध्वज, 11 से 17 अगस्त तक चलेगा विशेष अभियान

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत 4 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। इस अभियान को जन आंदोलन बनाकर हमें राष्ट्र भक्ति की भावना जन-जन में पैदा करना है।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के प्रत्येक वार्ड के प्रभारी अधिकारी, नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी, डब्ल्यूएचओ, बीएलओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भी उपस्थित थे।

सभी की सहभागिता जरूरी

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत इस अभियान को हमें जिले में सभी की सहभागिता से क्रियान्वित करना है। जिले के हर घर में 11 अगस्त को पूरे सम्मान के साथ राष्ट्र ध्वज फहरे, इसके लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड की टीम गठित करें। इस टीम में बीएलओ, डब्ल्यूएचओ, नगर निगम का क्षेत्रीय अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को जोड़ा जाए।

जनता को अभियान से जोड़ने की करें पहल

कलेक्टर सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि अनुविभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में वार्ड वार बैठकें भी आयोजित कर जनमानस को इस अभियान से जोड़ने की पहल करें। अभियान के तहत न केवल हर घर बल्कि हर शासकीय व निजी कार्यालयों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए, ऐसा प्रबंधन करें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराए जाएंगे। बीएलओ के नेतृत्व में पूरा दल घर-घर जाकर संपर्क करेगा और नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने के साथ ही आग्रह करेगा कि वे 11 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान के साथ फहराए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट