Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नासा के रोवर ने भेजी मंगल ग्रह से ऐसी तस्वीरें जिसे देख कर उड़ जाएगें आप के होश

नासा के रोवर ने भेजी मंगल ग्रह से ऐसी तस्वीरें जिसे देख कर उड़ जाएगें आप के होश

सालो से वैज्ञानिक यह तलाश में जुटे है कि की अगर सौर मंडल में जीवन संभव है तो तो वैज्ञानिकों का सबसे पहला लक्ष्य मंगल ग्रह है। वही अब यह खबर आरही है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल ग्रह की कुछ तस्वीरें क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा भेजी गई है तस्वीरें बेहद अलग और पत्थरों के अजीबोगरीब संरचना की हैं। मंगल ग्रह की इन तस्वीरों से अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्थरों की अंदरूनी बनावट दिखाई दे रही है जो पूर्व ऐतिहासिक काल के जानवरों के अवशेषों की तरह नजर आ रही हैं।

मंगल पर प्राचीन जीवन होने को लेकर बहस छिड़ी

बतादें कि क्यूरियोसिटी रोवर ने फोटो ली है चट्टान की तरह दिखने वाली संरचना दिख रही है जिससे स्पाइक्स का एक गुच्छा भी बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि मंगल ग्रह पर 154 किलोमीटर लंबे गेल क्रेटर के सतह पर यह फोटो ली गई हैं। इन तस्वीरों को लेने के लिए क्यूरियोसिटी रोवर ने मास्ट कैमरा और केमकैम का इस्तेमाल किया है। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद मंगल पर प्राचीन जीवन होने को लेकर बहस तेज हो गई।

इन तस्वीरों को देखने के बाद वैज्ञानिक मान रहे हैं कि यह एक मछली का जीवाश्म है, तो वहीं कई लोग मानते हैं कि यह देवदार के पेड़ की शाखा की तरह प्रतीत हो रहा है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि कुछ पत्थरों में हड्डी की तरह संरचना भी मिली है। हालांकि यह तस्वीरें अकल्पनीय हैं।

मंगल ग्रह पर स्थित सबसे बड़ी झीलों में गेल क्रेटर शामिल है

बताया जाता है कि गेल क्रेटर की खोज से यह बात पूरी तरह साफ हो चुकी है कि मंगल ग्रह पर एक समय पानी के तालाब थे। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके सतह के नीचे अभी भी कुछ पानी हो सकता है। मंगल ग्रह पर स्थित सबसे बड़ी झीलों में गेल क्रेटर शामिल है। बताया जाता है कि इसकी उत्पत्ति 3.5 से लेकर 3.8 अरब साल पहले हुई थी। इस समय अब वह 154 किलोमीटर चौड़ा एक गड्ढा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट